शक्ति सिंह ,संवाददाता हथुआ (गोपालगंज).
स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण के आदेश के बाद हथुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने
पि डी एस केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान विडियो ने रतंचक पंचायत से लगातार आ रही सिकायतो के मधेनजर डीलर सुनील सिन्हा के केंद्र पर सघन छापेमारी की छापेमारी के दौरान दस्तवेजो के जाच के क्रम में वि डी यो ने कई गड़बड झाला पाया इसकेबाद वि डी यो ने उक्त डीलर को कड़ी फटकार लगाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी