**सांसद रवि किशन ने किया एम्स का निरीक्षण, दिए यह निर्देश*
*सांसद रवि किशन ने किया एम्स का निरीक्षण*
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बुधवार को एम्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही सेवा पखवाड़ाकेकार्यक्रम के तहत सांसद रवि किशन शुक्ला ने एम्स परिसर में वृक्षारोपण कर झा झाडू लेकर साफ सफाई भी की। और लोगों को सफाई के लिए जागरूक भी किया
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर है। ऐसे में हम सभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने कर्तव्यों का अच्छे से पालन करें। मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराए। जो कार्य लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा करें।
सांसद ने कहा कि गोरखपुर एम्स का अपना विशेष महत्त्व है। यह उत्तर प्रदेश के पड़ोसी प्रांत बिहार और नेपाल देश के भी मरीज यहां आते हैं। ऐसे में हमे विशेष जागरूक रहने की आवश्यकता है। लोगों की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है।
सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। एम्स, मेडिकल कॉलेज, सहित स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधा के लिए निरंतर निर्माण कार्य हो रहे हैं। देश की स्वास्थ्य सेवाए लगातार बेहतर हो रहीं है। लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं।
सांसद ने कहा कि इसके साथ ही सीएम योगी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार एक नई दिशा और गति देने का काम किया है।