*पति ने की पत्नी की हत्या:विवाद के बाद हथौड़े से कूंच दिया सिर,*
गोरखपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति को अपनी पत्नी के चारित्र पर काफी दिनों से शक था। इसी बात को लेकर पहले दोनों में विवाद हुआ, इसके बाद पति में पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मार डाला।
घटना बेलघाट इलाके शंकरपुर गांव की है। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
SP साउथ जितेंद्र क़ुमार ने बताया- पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसमें पति ने पत्नी के सिर पर किसी चीज से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लंबे समय से चल रहे घरेलू विवाद ने ले ली एक गंभीर मोड़ दरअसल, नकुल गुप्ता और सोनी गुप्ता की शादी करीब 7-8 साल पहले हुई थी। नकुल पहले विदेश में काम करता था, लेकिन डेढ़ साल पहले वह शंकरपुर लौट आया था। उनके बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था, खासकर सोनी के किसी अन्य के साथ अवैध संबंध के शक को लेकर। इस विवाद को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन रिश्ते में सुधार नहीं हुआ।
नकुल ने मुकदमे के साथ-साथ हत्या की साजिश नकुल ने इस बीच सोनी के खिलाफ बिदाई का मुकदमा भी दायर कर दिया था। लगभग एक साल से सोनी अपने मायके तिघरा में रह रही थी और गोरखपुर सिटी मॉल में काम कर रही थी। उसकी मां, कुसमौती देवी के अनुसार, सोनी और नकुल के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। 13 तारीख को नकुल ने सोनी को शंकरपुर बुलाया और 14 तारीख को हत्या की घटना को अंजाम दिया।
घटनास्थल पर SP साउथ जितेंद्र कुमार, सीओ खजनी दरवेश कुमार, फोरेंसिक टीम, और थाना अध्यक्ष बेलघाट नवनीत नागर ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सैंपल कलेक्शन किया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।