*प्रेस नोट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर दिनांक 28.06.2022*
*07 चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी की 12 मोबाइल के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 28 जून 2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी अंजनी कुमार व अनूप मिश्र द्वारा सात अदद मोटरसाइकिल चोरी की व बारह अदद चोरी की मोबाइल के साथ अभियुक्त साहेब उर्फ कप्पा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद इसरार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 39 रायगंज उत्तरी थाना राजघाट जिला गोरखपुर को समय करीब 04:35 बजे प्रातः बर्फ खाना बैकुंठधाम घाट मोड से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 160/2022 धारा 41 ,411 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया |
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता व आपराधिक इतिहास-*
साहेब उर्फ कप्पा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद इसरार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 39 रायगंज उत्तरी थाना राजघाट जिला गोरखपुर
1-मु.अ. सं.93/15 धारा 457,380, 411 भारतीय दंड विधान थाना राजघाट गोरखपुर
2-मु.अ.सं.305/18 धारा 457,380, 411 भारतीय दंड विधान थाना राजघाट गोरखपुर।
3-मु.अ. सं.97/22 धारा 457,380,511,427 भारतीय दंड विधान थाना बेलीपार गोरखपुर
4–मु.अ. सं.188/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गोरखपुर
5–मु.अ. सं.160/22धारा 41, 411 भारतीय दंड विधान थाना राजघाट गोरखपुर
*अभियुक्त के पास बरामदगी-*
सात अदद चोरी की मोटरसाइकिल व बारह अदद चोरी का मोबाइल फोन
*गिरफ्तारी का स्थान एवं समय:-*
बर्फ खाना के पास बैकुंठ धाम घाट मोड समय : 04 :35 बजे
*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-*
1- थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2- उप निरीक्षक अंजनी कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3-उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
4-कां.मंगलदीप यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
5-कां. अश्वनी कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
6 -कां. कुंदन कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
7–कां. दीपक कुशवाहा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर