मोटरसाइकिल लूटने के प्रयास में युवक को मारी गोली
सिवान /अनुमंडल ब्यूरो /अभय कुमार
सिवान से सिसवन के सरौत अपने गांव लौट रहा था युवक
गोली लगने के बाद जख्मी किसी तरह भागते हुए गांव पहुंचा
शनिवार की सुवह सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव के मनोज ठाकुर को अपराधियों द्वारा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहास मोड़ के रास्ते पर पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की करीब सुवह 5 बजें की बताया जाता है।जानकारी के अनुसार सरौत गांव निवासी विश्राम ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर अपने भाभी के साथ सिवान से मोटरसाइकिल से अपने गांव सरौत लौट रहे थे।उसी दौरान इकर पब्लिक स्कूल तथा हरिहास मोड़ के समीप सुनसान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियो ने मनोज ठाकुर का मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया जब मोटरसाइकिल हाथ नही लगा तो अपराधियों ने मनोज पर हमला कर दिया। गोली लगने के बाद जख्मी मनोज ठाकुर किसी तरह भागते हुए गांव पहुंचे। जहां जख्मी मनोज ठाकुर को सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने मनोज को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालाकी सिवान से उन्हें गोरफपुर ले जाया गया बताया जाता है कि उन्हें पैर में गोली लगी है।मिली जानकारी के अनुसार सफलता पुर्वक गोरफपुर के किसी अस्पताल के डाक्टरों ने गोली निकाल दिया है।खबर लिखे जाने तक मनोज ठाकुर या उनके परिजनों द्वारा किसी भी स्थानिये थाना में मामला दर्ज नही कराया गया था।