कसया कुशीनगर रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर कसया के व्यापारीओ के द्वारा तीन किलों पांच सौ एक ग्राम चांदी की ईंट भेंट
न्यूज सबकी पसन्द।मोहन वर्मा
कुशीनगर। जिले के कसया के व्यापारीओ ने तीन किलों पांच सौ एक ग्राम चांदी की ईंट कुशीनगर जिले के सांसद विजय कुमार दुबे को पुजा पाठ करने के बाद भेंट किया गया और उत्तर प्रदेश में कुशीनगर ऐसा जिला है जहां व्यापारीओ ने तीन किलों पांच सौ एक ग्राम चांदी की ईंट कुशीनगर जिले से सांसद विजय कुमार दुबे को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है और सरकार को लेकर कुशीनगर जिले के सांसद विजय कुमार दुबे ने कहां कि कसया के व्यापारीओ ने एक माह पहले हमें बुलाया कि उनके हाथों से चांदी की ईंट भेंट किया जायेगा लेकिन मैं कोरोना पाजटिब होने पर अक्टुबर के तीन तारीख को राम मंदिर निर्माण को लेकर व्यापारियों ने तीन किलों पांच साल एक ग्राम चांदी की ईंट भेंट किया जिसमें कुशीनगर जिले के सांसद विजय कुमार दुबे ने कसया बासियो को आभार व्यक्त किया
जिसमें उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत राज्य मंत्री अतुल कुमार सिंह कुशीनगर जिले के हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा जिला संयोजक चमन यादव तथा कसया बासियो के व्यापारीओ ने माला पहनाकर स्वागत किया
*बाइट*
*कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे*