आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें अनुपालन: प्रमोद पटेल
चन्द्रहाश कुमार शर्मा, कार्यकारी संपादक
न्यूज़ सबकी पसन्द
गोपालगंज। राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। इस बाबत जिला जनता दल यू के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रखण्ड अध्यक्षों, विधायकों व विधान पार्षदों से अपील की कि किसी स्थान और पार्टी के द्वारा लगाए गये पोस्टर, बैनर व होर्डिंग आदि को तुरंत हटवा दें। उन्होंने कहा कि यह कार्य शनिवार के दिन 12 बजे तक सभी साथी अवश्य कर दें।