अमित कुमार राय
ब्यूरो चीफ सिवान
न्यूज सबकी पसंद
एकमा(सारण)। बिहार प्रदेश के छपरा जिला के एकमा विधान सभा क्षेत्र के बाहुबली विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह ने 11000 गरीब मजदूर असहाय परिवारों के बीच राहत सामग्री में आटा, चावल, तेल, सब्जी, मसाला, के साथ मास्क, सैनेटाइज, साबुन, का वितरण किया गया।
एकमा विधान सभा क्षेत्र के 30 पंचायत के सभी गांवों में डोर टू डोर गरीबो के घर पहुँचकर विद्यायक ने लगभग 14000 गरीब मजदूर असहाय परिवार के बीच सामग्री का वितरण किया जाना वाकई काबीले तारीफ हैं।
गरीबो मजदुरो असाहायो की आवाज बनकर उनके मसीहा कहे जाने वाले एकमा विधान सभा के तेजस्वी कर्मठ ईमानदार बाहुबली विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने कहा कि कोविड 19 को पराजित करने में गरीबो का बहुत बड़ा योग्यदान लॉक डाउन में घर पर रहना है । विधायक ने कहा कि गरीबो की सेवा करना मेरा एवं मेरे पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि एकमा विधान सभा क्षेत्र के सभी गरीबो एवं जरूरतमंदों तक राहत सामग्री लॉक डाउन तक पहुँचाते रहेंगे।उन्होंने कोविड 19 का बचाव के लिए मुहं पर मास्क, साबुन से हाथ बराबर धोने, लॉक डाउन में घर पर रहने , डिस्टेंस बनाकर रहने,एवं हाथ किसी से नही मिलाने की अपील लोगो से किया।उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा । उन्होंने कहा कि लोगो की सेवा करना ही सही मानवता का धर्म है।उन्होंने कहा कि एकमा विधान सभा क्षेत्र के गरीब मजदूर ठेला चालक, असहाय, विधवा, दिव्यांगों , को लॉक डाउन तक भूखे नही सोने देने के साथ क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण का कार्य लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये राहत बाटता रहूंगा।कोविड 19 संक्रमण को रोकने के लिये गरीबो की मजदूरी की कुर्बानी देना भी अहम है।उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुये कहा कि कोई भी बाहरी ब्यक्ति गांव आता है उसे क्वारन्टीन सेंटर में 21 दिन तक के लिए भर्ती जरूर करवा दीजिये।उन्होंने सरकार, प्रशासन, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों, आशाकर्मी, सेविकाओं, जीविका दीदियों, जनप्रतिनिधियों की कोरोना को पराजित करने के योग्यदान की तारीफ किया।विधायक ने एकमा विधान सभा के सम्मानित जनता को नमन करते हुए कहा कि कोविड 19 को पराजित करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशासन के आदेश का पालन करते हुये लॉक डाउन का पालन अवश्य करें।
