ब्रेकिंग न्यूज़
जब नैतिकता ने जीत को पीछे छोड़ा। चंपावत की काजल बिष्ट ने जीत को ठुकराया!
प्रधानी के चुनाव में तीन वोटों से हारने के बाद काजल घर चली गई थी। बाद में उन्हें बुलाकर जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया था। काजल ने मना कर दिया।
➡️ उत्तराखंड पंचायत चुनाव में असाधारण मिसाल
➡️ चंपावत की काजल बिष्ट ने कहा – “मैं नहीं जीती, मेरा प्रमाण पत्र वापस लें”
➡️ मतगणना में हार के बाद गलती से घोषित हुईं विजयी
➡️ रिटर्निंग अफसर के सामने खुद दर्ज कराई आपत्ति
➡️ सुमित कुमार को बताया असली विजेता
➡️ प्रशासन ने आपत्ति मानी, मामला अब एसडीएम कोर्ट में
➡️ एक माह में हो सकती है पुनर्गणना
➡️ काजल बिष्ट बनीं ग्रामीण लोकतंत्र में ईमानदारी की मिसाल
📍 यह खबर लोकतंत्र और नैतिकता का बेमिसाल संगम है।