*स्कूल में शिक्षक की बिगड़ी तबीयत से हुई मौत*
गोरखपुर
बेलीपार थाना क्षेत्र के चारपानी गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कार्यरत शिक्षक सुरेश पाठक नित्य की भांति शनिवार को स्कूल पहुँचे। कुछ देर बाद उन्होंने मौजूद साथी शिक्षकों से चक्कर आने की शिकायत की। साथी शिक्षकों ने आराम करने की सलाह देते हुए एक आटो बुलाकर घर जाने का प्रबन्ध किया। शिक्षक आटो से रूस्तमपुर स्थित अपने किराये के मकान चले गये। घर जाने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत फिर बिगड़ गयी। उनकी पत्नी और बिटिया ने आनन फानन में इलाज के लिए साथ जिला अस्पताल पहुँचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक अपने पीछे पत्नी दो बेटे और एक बिटिया का भरा पूरा परिवार छोड़ गये। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।