*ब्रेकिंग-गोरखपुर*
*एम्स क्षेत्र के सोनबरसा में दुर्घटना में युवक की मौत*
एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में रामूडिहा गांव के सामने शुक्रवार की रात में करीब 9 बजे फोरलेन पर खड़ी अनुबन्धित बस में पीछे बाइक सवार सोनबरसा निवासी अमित (30) बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दिया। वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस सीएचसी पिपराइच लेकर गई। डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।