गोरखपुर में सड़क मार्ग पर 31 किमी जाएंगी राष्ट्रपति, चार हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
जागरण न्यूज एजेंसी — सूत्र
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 30 जून को शहर में आएंगी। इनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। राष्पति को कुल 31 किलोमीटर सड़क मार्ग से जाना है। इसके लिए चार हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। आसपास के जिलों से भी फोर्स की मांग की गई है।
लखनऊ से एटीएस और खुफिया विभाग के लोग भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इसके अलावा पांच बड़े ड्रोन से राष्ट्रपति के आवागमन मार्ग की निगरानी होगी। राष्ट्रपति 30 को जून को एयरपोर्ट पर उतरेंगी। इसके बाद एम्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी।
यहां से वह संभावित सड़क मार्ग कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगी। इसके बाद एक जुलाई को उन्हें गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के लिए सड़क मार्ग से जाना है। अभी तक तय हुए संभावित मार्ग के अनुसार राष्ट्रपति पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, असुरन, मेडिकल कालेज, भटहट, बांसस्थान, बालापार होते हुए विश्वविद्यालय पहुंचेंगी।
कार्यक्रम संपन् होने के बाद वह सोनबरसा, महुआतर ओवरब्रिज, महेसरा ताल, बरगदवा होते हुए गोरखनाथ मंदिर आएंगी। इसको देखते हुए ही सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। कार्यक्रम स्थल और मार्ग पर अलग-अलग सुरक्षा प्लान तैयार कर ड्यूटी चार्ट तैयार करने के साथ ही आसपास के जिलों से करीब डेढ़ हजार फोर्स की मांग की गई है
सुरक्षा में इस तरह होगी तैनाती
एसपी आठ, एएसपी 13, सीओ 35, थानेदार 35, इंस्पेक्टर 70, दारोगा 442, हेड कांस्टेबल 2455, महिला दारोगा 40, महिला सिपाही 220, यातायात इंस्पेक्टर 13, यातायात दरोगा 50, यातायात हेड कांस्टेबल 145, यातायात कांस्टेबल 263, पीएसी की दो कंपनी, एटीएस की दो टीम, एलआईयू इंस्पेक्टर सात, एलआईयू दरोगा 36, एलआईयू महिला दरोगा 19, एलआईयू हेड कांस्टेबल 44, एलआईयू महिला कांस्टेबल 43 को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है।