*श्रवण कुमार वेलफेयर सोसाइटी को मुख्य-चिकित्साधिकारी, गोरखपुर के द्वारा किया गया सम्मानित*
न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या
जिला चिकित्सालय, गोरखपुर के परिसर में स्थित प्रेरणा श्री सभागार में मुख्य-चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार झा जी के द्वारा सामाजिक संस्था श्रवण कुमार वेलफेयर सोसाइटी को सम्मानित किया गया। संस्थान के द्वारा विगत 11 वर्षो से सामाजिक क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट-कार्यों एवं समय-समय पर चौरी चौरा में स्वैच्छिक-रक्तदान शिविर आयोजित करके सैकड़ो लोगों को प्रेरित करके रक्तदान करवा गया और समय-समय पर जरूरतमंद मरीजों को ब्लड संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव विश्वजीत जायसवाल को मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर माननीय कमलेश पासवान (ग्रामीण विकास राज्यमंत्री- भारत सरकार) श्री बेचन राम (अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) इo श्रवण कुमार निषाद (विधायक) सन्नी जायसवाल (चेयरमैन) ज्योति प्रकाश गुप्ता (पूर्व चेयरमैन) विजय कुमार (पूर्व विधायक प्रत्याशी-रामकोला) राजकुमार गुप्ता (वरिष्ठ भाजपा नेता) डॉ सत्यप्रकाश दुबे (मंडल अध्यक्ष- किसान-मोर्चा) मदन मद्धेशिया (मंडल अध्यक्ष- पिछड़ा-मोर्चा) लक्ष्मण गुप्ता, राजेश मद्धेशिया, राजन मद्धेशिया एवं सम्मानित जनों ने अपनी संस्थान को शुभकामनाएँ दीं ।