*ब्रेकिंग न्यूज*,
*गोरखपुर*
*बड़हलगंज थाना के ओझौली गांव में 22 वारसी युवक निखिल गौड का शव निम के पेड़ पर लटका हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैला गयी है। यह घटना पुलिस और* *स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर मामला बन गई है। गांववाले स्तब्ध हैं और विभिन्न प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है* *और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।*
*क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य साजिश है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की सही तस्वीर सामने आ सके।*