Share here

*तहसीलदार की गालियों से आहत पेशकार का इस्तीफा*

*खजनी में तहसीलदार ने एसडीएम के पेशकार को दी गालियां कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी*

न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट

*खजनी गोरखपुर* तहसील खजनी में एक गंभीर घटना सामने आई है तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह द्वारा एसडीएम के पेशकार सुशील कुमार श्रीवास्तव को अपमानित किए जाने के बाद पेशकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है घटना 29 जुलाई की बताई जा रही है जब तहसीलदार के पेशकार द्वारा एसडीएम खजनी के पोर्टल पर उत्तर प्रदेश राज्य संहिता 2006 की धारा 34 का एक बाद स्थानांतरित किया गया था। इसे देखकर एसडीएम ने अपने पेशकार को वाद तहसीलदार के पोर्टल पर भेजने का आदेश दिया था और पेशकार ने इस आदेश का पालन किया इसी मामले में आज तहसीलदार ने अपने मुंशी के माध्यम से पेशकार सुशील कुमार श्रीवास्तव को अपने कार्यालय में बुलाया और वहां उसने पेशकार को भद्दी भद्दी गालियां दी इस दौरान अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे पेशकार ने अमर्यादित भाषा पर कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप एसडीएम कोर्ट लौट आए इतना ही नहीं तहसीलदार ने उनके पीछे – पीछे गालियां देते रहे इस घटना से अत्यधिक आहत पेशकार ने जिलाधिकारी गोरखपुर को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है अपने त्यागपत्र में सुशील कुमार ने लिखा है कि वे 1998 से कलेक्ट्रेट में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं उन्हें पीठासीन अधिकारियों द्वारा अनेकों बार प्रशंसा और प्रशस्ति-पत्र मिले हैं लेकिन इस घटना के बाद वे अपना कार्य पूरे मनोयोग से नहीं कर पाएंगे इस मामले में तहसीलदार से पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया घटना के बाद विरोध में राजस्व विभाग के कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे जिले में कार्य बहिष्कार किया जाएगा एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह का कहना है जिला मुख्यालय गए हैं और दोपहर 2 बजे के बाद जिले से पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *