Share here

*एनडीआरएफ ने गोरखपुर में संभाले रखा एरिया सैनिटाइजसन का मोर्चा:*

गोरखपुर।संपूर्ण विश्व के समक्ष गंभीर चुनौती व विकराल रूप धारण कर चुके कोरोनावायरस महामारी को रोकने में 11वी वाहिनी एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केंद्र गोरखपुर के बचाव कर्मी जिला प्रशासन की मदद में जुटे हुए हैं। एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा गोरखपुर के जितने भी महत्वपूर्ण स्थान हैं वहाँ सैनिटाइजेसन करने के साथ-साथ लोगों को साफ-सफाई तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी बताया गया। एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा यह भी बताया गया कि लॉक डाउन में घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना साथ ही स्थानीय लोगों को प्रशासन के निर्देशों को पालन करने के बारे में समझाया। इस क्रम में एन‌डीआरएफ टीम ने बुधवार को विकास भवन, कूड़ाघाट, हुमायूंपुर, गोरखनाथ एवं अन्य इलाकों में छिड़काव किया। टीम ने जगह जगह जाकर आवासीय परिसर, कार्यालयों, बैंक, एटीएम, चौराहे, संकरी गलियों इत्यादि में सेनिटेशन किया। इस प्रक्रिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं पानी के निश्चित अनुपात के घोल को इस्तेमाल में लाया जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण रोकने के लिए नियमित तौर पर यह छिड़काव सहयोगी है।
कोविड-19 के वैश्विक प्रकोप के समय में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन डी आर एफ) अपने ओपरेशनल रिस्पांस के लिए हमेशा तैयार और तत्पर रहते हुए जागरूकता के साथ सेनिटायजेसन कार्य बखूबी कर रही हैं।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *