Share here

*नारी शक्ति को सम्मानित कर, एनडीआरएफ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 11वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल व जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केंद्र गोरखपुर मे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनडीआरएफ परिसर में इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाए, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री पी. एल. शर्मा व जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को देश व दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day ) के तौर पर मनाया जाता है। ये दिन महिलाओं की उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इस दिन को महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक तमाम उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। साथ ही उन्हें यह ऐहसास कराया जाता है कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सबसे पहले 1909 में मनाया गया था। इसे आधिकारिक मान्यता तब दी गई जब 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने थीम के साथ इसे मनाना शुरू किया।
इस अवसर पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री पी. एल. शर्मा ने कहा की 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है. जाहिर सी बात है कि ये दिन महिला दिवस के नाम से है, तो ये दिन महिलाओं को ही समर्पित किया जाता है. इस दिन हम देश-दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते हैं जिन्होंने विभीन क्षेत्र में नाम रोशन किया है एवं अपनी अमिट छाप छोड़ी है। खास बात ये कि इस दिन उन महिलाओं को याद किया जाता है, जिन्होंने उलब्धियां, जज्बे के साथ आगे बढ़ने से लेकर कई ऊच्चाईंयां हासिल की है। साथ ही हर परिवार अपने घर की महिलाओं को इस दिन बड़े धूम-धाम के साथ शुभकामनाएं देता हु।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *