संवाददाता जितेंद्र पाठक
हथुआ
न्यूज़ सबकी पसंद
बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए गोपालगंज ज़िले में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार 09/10/20 से शुरू हो गया। इस चुनावी गहमागहमी के बीच पहले दिन एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके बाद शनिवार एवं रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को हथुआ विधानसभा क्षेत्र संख्या 104 से जमसडी निवासी सुरेन्द्र राम महासचिव भारतीय राष्ट्रीय एकता दल पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हथुआ अनुमंडल कार्यालय मे अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी अनिल कुमार रमन के समक्ष किया। नामांकन को लेकर बैंडबाजा के साथ साथ कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे लिये नारेबाजी करते हुए पहुंचे। वही हथुआ प्रशासन नामांकन के दौरान अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं तकि किसी भी तरह से नामांकन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना की जा सके। शांति पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का नामांकन किया जा सके ।
