गोरखपुर –जिले में आज कोरोना ने लगाया दोहरा शतक।
235 कोरोना पॉजिटिव पाये गए,1 की हुई मौत।
रिपोर्टर। प्रदीप मोर्या
सदर क्षेत्र में मिले 134 कोरोना संक्रमित।
ग्रामीण क्षेत्र में मिले 101 कोरोना संक्रमित।
इसकी पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने अपने ग्रुप में की।
उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल 3879 संक्रमित हो गए हैं।
जिसमे 1019 डिस्चार्ज हो गए है।
और 69 की मौत हो चुकी है , होम आइसोलोसन 956।
1835 एक्टिव संक्रमित मरीज है।