Share here

गोरखपुर नौकायन पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

एक युवक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के सामने से दौड़ता हुआ बाहर निकलता है, उसके पीछे कुछ युवक गाली देते हुए दौड़ते हैं। वहीं, तिरंगे के पास युवक को चारों ओर से घेरकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा जाता है।

गोरखपुर। रामगढ़ताल स्थित नौकायन पर शनिवार की रात युवक को मनबढ़ों ने दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई कर दी।घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। घटना फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के ठीक सामने तिरंगे के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, वहीं सुरक्षा में तैनात बाउंसर मूकदर्शक बने रहे।

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के सामने से दौड़ता हुआ बाहर निकलता है, उसके पीछे कुछ युवक गाली देते हुए दौड़ते हैं। वहीं, तिरंगे के पास युवक को चारों ओर से घेरकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा जाता है। यह सब उस समय हुआ जब वहां महिलाएं, बच्चे और पर्यटक बड़ी संख्या में मौजूद थे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *