Share here

*उनवल में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग तेज*

*खजनी विधानसभा और संतकबीरनगर लोकसभा में निर्माण से जन आक्रोश*

*नगर पंचायत उनवल और आसपास के क्षेत्र में संघर्ष की तैयारी*

न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट

गोरखपुर।सहजनवां दोहरी घाट प्रस्तावित रेलवे लाइन का केंद्र सरकार रेल प्रशासन द्वारा नगर पंचायत उनवल में रेलवे स्टेशन बनाने का सरकारी गजट होने के बावजूद सहजनवां विधानसभा के नगर पंचायत उनवल में न बना कर विधानसभा खजनी और लोकसभा संतकबीरनगर के ग्राम बढ़नी में रेलवे प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण कर उनवल के नाम से प्रस्तावित रेलवे स्टेशन को निर्माण कराये जाने से उनवल तथा आस पास के गांवों में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई है,जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है समय रहते यदि रेल प्रशासन ने उनवल में स्वीकृत स्टेशन का निर्माण नहीं कराया तो यह चिनगारी शोले का रुप धारण कर सकती है।
उक्त के संबंध में नगर पंचायत उनवल निवासी सूर्य प्रकाश पांडेय ने रेल मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और एन ई रेलवे के जनरल मैनेजर को रजिस्टर्ड डाक द्वारा उनवल में ही रेलवे स्टेशन बनाए जाने की मांग की जानकारी दी गई है।
अंग्रेजी शासन काल में यह क्षेत्र उपेक्षित रहा और उनवल को उस समय अंग्रेजी हूकूमत मे परगना का दर्जा हासिल था आजादी के बाद उनवल ग्राम पंचायत में सिमट कर अपनी पहचान खो दिया था इस क्षेत्र को विकास और पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के 70 वर्ष बाद उनवल को नगर पंचायत का दर्जा देकर उनवल की खोई पहचान को स्थापित करने का ऐतिहासिक कार्य किया और जब डबल इंजन की सरकार ने सहजनवां दोहरी घाट रेलवे लाइन को स्वीकृति प्रदान की तो उनवल के विकास व पहचान के लिए उनवल में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की अब उनवल के नाम पर उनवल से तीन किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन बनाए जाने की कवायद शुरू होने पर क्षेत्र वासियों में घोर असन्तोष और मायूसी छाई हुई है।
उपरोक्त प्रकरण की लिखित जानकारी सदर सांसद रविकिशन शुक्ल व सहजनवां के विधायक प्रदीप कुमार शुक्ला तथा जिलाधिकारी गोरखपुर को भी देने हेतु तैयारी तेज हो गई है।

नगर पंचायत अध्यक्ष उनवल एडवोकेट महेश कुमार दूबे,पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर निषाद,पूर्व सभासद संतोष राम त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष भाजापा इंन्द कुमार निगम,पूर्व सभासद लालाबाबू साहनी, वर्तमान सभासद श्रीप्रकाश गुप्ता, योगेश वर्मा, दिनेश शर्मा, योगेन्द्र साहनी,राजन पासवान,प्रभुनाम यादव,तथा सूर्य प्रकाश पांडेय, हरिशंकर सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), कृष्ण मोहन सैनी,ग्राम प्रधान गोरसैरा दिलीप कुमार सिंह, प्रधान पुरासपार तरंग यादव, प्रधान कूड़ाभरत रमेश पासवान,प्रधान प्रदीप रविंद्र मद्धेशिया,अवधेश गुप्ता, देवेंद्र यादव देवानंद पास विकास तिवारी राजन तिवारी,गब्बर तिवारी,राजेन्द्र गौड़, ने रेल मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि उनवल में ही रेलवे स्टेशन बनाया जाय अन्यथा क्षेत्र की जनता सीधे संघर्ष करने हेतु सड़क पर उतरने को बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *