*ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे*
न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप कुमार मौर्या
गोरखपुर एवं मुल रूप से मलांव के रहने वाले व्यवसायी समेत तीन की मौत,नैनीताल जा रहे थे घूमने गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी डॉ नीरज द्विवेदी परिवार के साथ होंडा सिटी कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के जमुका गांव के पास हाइवे किनारे मोरंग उतार रहे ट्रक में कार पीछे से टकरा गई, डाक्टर नीरज की पत्नी श्वेता व शाले मलांव निवासी व शिवाय होटल के मालिक शिवम पाण्डेय व उनके दो वर्षीय बेटे माधवन की मृत्यु हो गई जबकि कार में सवार अंगद यादव,शिवम की पत्नी शालिनी पाण्डेय व सिद्ध द्विवेदी घायल हो गए डाक्टर नीरज भी बच गए, हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।