*सदर सांसद से वीडियो कांफ्रेंसिंग में उठाया विदेशों में रह रहे भारतीयों का मुद्दा*
रिपोर्ट, प्रदीप मौर्या
गोरखपुर।
उनवल। सदर सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला लाक डाउन के समय मुंबई स्थित अपने आवास से अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं।
इसी क्रम में रविवार को नगर पंचायत उनवल उर्फ संग्रामपुर के मनोनीत सभासद शिव कुमार शाह जो हिंदू युवा वाहिनी के नगर प्रभारी भी हैं उनसे सदर सांसद ने आसपास की स्थिति और समस्याओं के बारे में जानकारी चाही गई तो शिव कुमार शाह ने विदेश में फंसे भारतीय कामगारों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने सदर सांसद से निवेदन किया कि वह विदेशों में रह रहे भारतीयों का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखें और उनकी सुरक्षित भारत वापसी की बात करें, क्योंकि खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी वहां की सरकारों ने लेने से साफ मना कर दिया है जिससे वहां रहने वाले भारतीय खासकर पूर्वांचल के कामगार कठिन परिस्थितियों व दहशत के साये में जीवन गुज़ार रहे हैं।
मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने युवा नेता शिव कुमार शाह की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक विदेशों में रह रहे भारतीय कामगारों का मुद्दा पहुंचाने की बात कही।