गोरखपुर– SSP डॉ सुनील गुप्ता की पुलिस का हुआ सम्मान।
रिपोर्ट- प्रदीप मौर्या
कोरोना संक्रमण काल मे रोकथाम के लिए जनता की जागरूक करने को लेकर सम्मान।
प्रभारी रामगढ और उनकी टीम का क्षेत्र के लोगो ने किया सम्मान।
लोगो ने कहा कि SSP की रामगढ पुलिस ने लॉक डाउन के पहले दिन से दिन रात मेहनत कर रही लोगो के अनुपालन कराने के साथ जागरूक और भोजन खाद्यान्न भी बाट रही है।
