Share here

संत रामपाल जी महाराज का मासिक सत्संग जालंधर में एलसीडी स्क्रीन पर हुआ।हजारो की संख्या में भक्त सत्संग में आये।

न्यूज सबकी पसंद

जालंधर/पंजाब (चन्द्रकान्त सी पुजारी):बंदी छोड़ भक्ति मुक्ति ट्रस्ट धूरी जिला संगरूर के नेतृत्व में सतलोक आश्रम द्वारा आज दिनांक 20/10/2024 को गीता मंदिर, फेस 1, गढ़ा रोड, जिला जालंधर में एलसीडी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग आयोजित किया गया। हजारों लोगों ने बड़े ध्यान, भक्ति और अनुशासन से सत्संग सुना। सत्संग में सृष्टि रचना के बारे में अद्भुत जानकारी दी। सच्चे गुरु के लक्षण बताये। पूर्ण परमात्मा के विषय में सम्पूर्ण जानकारी, चारों वेदों, गीता और अन्य सद्ग्रन्थों के अनुसार शास्त्र अनुकूल सतभक्ति का संदेश दिया गया। उन्होंने पूर्ण गुरु के बारे में बताया कि पूर्ण गुरु शास्त्रो के अनुसार भक्ति करता है और अपने अनुयाईयों अर्थात शिष्यों द्वारा करवाता है वही पूर्ण संत अथवा पूर्ण गुरु है। चूंकि भक्ति मार्ग का संविधान धार्मिक शास्त्र जैसे – कबीर साहेब की वाणी, नानक साहेब की वाणी, संत गरीबदास जी महाराज की वाणी, संत धर्मदास जी साहेब की वाणी, वेद, गीता, पुराण, कुरआन, पवित्र बाईबल आदि हैं। जो भी संत अथवा गुरु शास्त्रो के अनुसार भक्ति साधना बताता है और भक्त समाज को मार्ग दर्शन करता है तो वह पूर्ण गुरु है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *