*दुर्गा पूजा समिति और डीजे संचालकों के साथ बैठक संपन्न*
*शांति और सौहार्द के साथ मनाए नवरात्र व दशहरा –एसडीम पर्व कुंवर सचिन सिंह*
*अफवाह या अराजकता फैलाने पर होगी कठोर कार्यवाही- क्षेत्राधिकार*
न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या
खजनी/गोरखपुर आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर खजनी थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा प्रतिमा के आयोजकों व डीजे संचालकों रामलीला समिति के पदाधिकारियों संग बैठक की गई।
थाना खजनी आगामी पर्व दुर्गा पूजा और दशहरा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें
खजनी क्षेत्र में 197 मूर्ति पंडाल बनाकर स्थापना की जाएगी जिसमें रामलीला मंचन पांच स्थानों पर किया जाएगा। दुर्गा प्रतिमा के आयोजकों का समिति के सदस्यों एवं डी जे संचालक व मूर्तिकारों लोगो को आमंत्रित किया गया बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह एवं *क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह* ने की इस दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते कहाँ की पर्व कोई भी हो सभी त्योहार भाईचारा और शांति का संदेश देता है। शान द्वारा जारी गाइडलाइंस का सभी को पालन करते हुए पर्व को मनाना है कोई भी ऐसा काम नही करना है जिससे किसी की भावना को ठेस पहुँचे। दुर्गा पूजा के दौरान आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने की जरूरत है। प्रशासन शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी। किसी भी घटना की पूरी जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं सभी पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जिससे सभी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके। दुर्गा पूजा समिति के सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगे।दुर्गा पूजा पर्व के दौरान पुलिस की नज़र हर एक व्यक्ति पर रहेगी किसी भी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने वालो या अराजकता का माहौल पैदा करने वालो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
*उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह* ने कहा सभी दुर्गा प्रतिमाओं के आयोजन करने वालों की जिम्मेदारी है कि विसर्जन के लिए ले जा रही प्रतिमाओं को 5से 4 लोग ही पड़कर विसर्जन करे छोटे बच्चों को दूर रखें नहीं तो बड़ी घटना कर सकती है विसर्जन के दौरान रास्ते से गुजर रही गाड़ियों के सामने डांस ना करें शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखें 10 फुट से बड़ी मूर्तियां का विशेष ध्यान रखें प्रतिमा निकालने से पहले एक बार रास्ता जरुर देख ले कहीं बिजली का तार नीचे हो तो वहां से हटा दें और अगर कोई समस्या होती है तो सभी आयोजक एसडीम खजनी, क्षेत्राअधिकारी, थाना प्रभारी, का नंबर पर कोई घटना घटती है तो तत्काल सूचित करे पुलिस फोर्स आपके पास पहुंचेगी
*सदानंद सिन्हा खजनी थानाध्यक्ष*
ने लोगो को संबोधित करते हुए कहे
सभी पंडालों पर 10 वालंटियर बनाए जाएंगे जिनके कार्ड पर नाम पता व फोटो मोबाइल नंबर रहेगा और पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन कराया जाएगा।आप लोगो ने जो भी समस्याएं बताऐ जल्द से जल्द संबंधित विभाग को सूचित कर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। नवरात्र दुर्गा पूजा पर्व को पूर्व की भांति ही मनायेगे कोई नई परंपरा नही होगी पंडाल परिसर और आस-पास की हर एक गतिविधियों पर पुलिस की नज़र बनी रहेगी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी नज़र रखी जायेगी किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी मूर्ति विसर्जन का जो मार्ग निर्धारित किया गया है उसी मार्ग से जाएंगे बड़े पंडाल पर केवल दो ही साउंड लगाए जाएंगे डीजे विसर्जन के दौरान नही बजेंगे सभी को कानून का पालन करना होगा। खजनी क्षेत्र के सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाये।
बैठक में खजनी थाने के एसएसआई बलीराम पाण्डेय, कृष्णा नन्दन कुशवाहा ,उनवल चौकी प्रभारी राजीव कुमार तिवारी , महुआ डाबर चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर विवेक चतुर्वेदी, सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह ,सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्यदेव हे०कास्टेवल राजीव सिंह हे०कांस्टेबल राजीव दुबे,सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता रही मौजूद।