Share here

**पाहलगाम में हिन्दू सैलानियों की निर्मम हत्या पर गोरखपुर में फूटा जनाक्रोश, होटल रमाडा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उठी न्याय की गरज**

*— “ऐसी कार्रवाई हो कि कई पीढ़ियां याद रखें”, गोरखपुर से मोदी सरकार को मिला समर्थन और संदेश*

गोरखपुर। जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में 27 हिन्दू सैलानियों की धर्म पूछकर की गई निर्मम हत्या ने पूरे देश को दहला दिया है। इस बर्बर कृत्य के खिलाफ गोरखपुर में आक्रोश का ज्वार उमड़ पड़ा। गोरखनाथ मंदिर रोड स्थित होटल *रमाडा* में गुरुवार शाम आयोजित *श्रद्धांजलि सभा एवं मोमबत्ती मार्च* में शहर के सैकड़ों लोग जुटे और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

होटल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई *रामाडा होटल के प्रबंध निदेशक कुणाल जायसवाल* ने की। इस अवसर पर *मनीष जायसवाल, राजगौरव सिंह, संजय जायसवाल, विनीत त्रिपाठी (जीएम, रमाडा), समरपाल सिंह, अनुज सिंह, कर्मवीर सिंह, वकील खान* समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभा में वक्ताओं ने स्पष्ट कहा —
*”यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है। अब वक्त है कि सरकार ऐसी कठोर कार्रवाई करे जिसे आने वाली कई पीढ़ियां याद रखें।”*

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* और उनकी सरकार पर पूर्ण विश्वास जताते हुए यह अपेक्षा की कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और भी ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे

हाथों में जलती मोमबत्तियां और आंखों में आंसुओं के साथ आक्रोश… गोरखपुर की इस सभा ने न सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि देशभर के नागरिकों की भावनाओं की सशक्त अभिव्यक्ति भी की।

सभा में “*भारत माता की जय*”, “*आतंकवाद मुर्दाबाद*”, “*अब चुप नहीं बैठेंगे*” जैसे नारे गूंजे और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

*गोरखपुर ने देश को संदेश दिया — आतंक के खिलाफ अब हर हिंदुस्तानी एकजुट है, और इस बार जवाब सिर्फ कड़ा ही नहीं, ऐतिहासिक होगा।*


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *