Share here

आगामी त्योहार के मद्देनजर थाने में प्रबुद्धवर्ग व ब्यापारियों की बैठक

न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या

गोरखपुर।खजनी थाना परिसर में आगामी त्यौहार के मद्देनजर प्रबुद्ध वर्ग के बीच किया गया , बैठक की अध्यक्षता वरिष्ट उपनिरीक्षक मनोज पांडेय के नेतृत्व में हुआ बैठक में मुख्य रूप से प्रबुद्ध वर्ग सहित खजनी कस्बे के ब्यापारी व बरिष्ट नागरिक मौजूद रहे है ।
खजनी थाना परिसर में बैठक के दौरान एसएसआई मनोज कुमार पांडेय ने बताया आगामी त्योहार के मद्देनजर बैठक बुलाई गई है ,आप लोगो के सहयोग की जरूरत है प्रबुद्ध बर्ग समाज के ऋण होते है ,इनके सहयोग से बड़ी बारदात टल सकते है । कही किसी प्रकार के असुविधा सज्ञान में आये तो आप लोग पुलिस का सहयोग करे ,कोई अप्रिय होने की सूचना आप तक आये आप लोग पुलिस को तुरंत सूचित करें
उक्त अवसर ओप0अर्जुन जायसवाल ,राम रूप साहनी ,बिमलेश त्रिपाठी, देवानंद पासवान मौलाना औरंगजेब , हाजी शहाब्बुदिन ,बिद्या सागर त्रिपाठी ,हाफी निजामुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे है ।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *