Share here

टॉप टेन वांछित अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार-

 

कुशीनगर।पुलिस अधीक्षकश्री विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में आज दिनांक-28.08.2020 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 23/2020 धारा 41/411/413 भादवि से सम्बंधित वांछित अभियुक्त प्रभु पुत्र स्व0 सुखारी साकिन चितहाँ थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर की गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामदगी में सफलता प्राप्त की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
प्रभु पुत्र स्व0 सुखारी साकिन चितहाँ थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
*बरामदगी-*
एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 23/2019 धारा 457/380/41 भादवि थाना नेबुआ नौरंगिया
2-मु0अ0सं0 401/2019 धारा 379/411 भादवि थाना तुर्कपट्टी
2-मु0अ0सं0 23/2020 धारा 41/411/413 भादवि थाना नेबुआ नौरंगिया
3-मु0अ0सं0 226/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर
2. व0उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर
3. हे0का0 सत्यनरायन रायथाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर
4. हे0का0 मनोज सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर
5. का0 शुभम सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर
6. का0 विनय मौर्य थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर

*वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी-(कुल-03)*
*थाना तरयासुजान-*
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा एक बाल अपचारी को अन्तर्गत मु0अ0सं0-478/2019 धारा 147/148/186/353/307/336/504/506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट में पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना तरयासुजान-*
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त शहादत पुत्र विश्मिल्लाह सा0 माधोपुर खुर्द टोला तकिया थाना तरया सुजान जिला कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0- मु0अ0स0 230/2020 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 , व 11 पशुक्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही-(कुल-10)*
*थाना बरवांपट्टी -*
थाना बरवांपट्टी पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त लल्लन कुशवाहा पुत्र शंकर कुशवाहा साकिन रामपुर बरहन टोला खानगी थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 शीशी बन्टी बबली कुल 04 ली0 देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-46/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना कुबेरस्थान -*
थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्तों 01. रमायन कुशवाहा पुत्र प्रहलाद कुशवाहा साकिन खलवा पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 02. सतेन्द्र पुत्र प्रभुनाथ गुप्ता साकिन कल्याण छापर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर 03. राजबुल मुशहर पुत्र महातम मुशहर साकिन सेखवनिया टोला शिवराजपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0-147/2020,146/2020 व 145/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना खड्डा-*
थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 01.गंगा सागर पुत्र काशी साकिन गैनही जंगल थाना खड्डा जनपद कुशीनगर 02. रोहित पुत्र छोटू साकिन चनरहां थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0- 166/2020,167/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना तरयासुजान-*
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त 01.दिनेश कुशवाहा पुत्र स्व0 किशुन कुशवाहा साकिन कोइन्दी बुजुर्ग (मंत्री टोला) थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर कब्जे से कुल 50 शीशी देशी शराब बन्टी बवली कुल 09 ली0 अवैध शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0- 342/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना रामकोला-*
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 01.राजेश गुप्ता पुत्र रामकेवल गुप्ता साकिन सिसवा बाजार थाना कोतवाली महाराजगंज जनपद महाराजगंज 02.कपिल राजभर पुत्र गुलाब राजभर साकिन राजपुर सेमरा के कब्जे से 20 ली0 अवैध शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0- 225/2020,226/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना कोतवाली पडरौना -*
थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त 01. नूर मोहम्मद उर्फ बड़े पुत्र स्व0 एहसान अली साकिन रामधाम पोखरा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0- 316/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-(01)*
*थाना कोतवाली हाटा-*
थाना कोतवाली हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त उमेश सिंह पुत्र ठगई सिंह साकिन पिपरा उर्फ तितला थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0- 345/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*41/411 में की गयी कार्यवाही-*
*थाना जटहांबाजार-*
थाना जटहांबाजार पुलिस टीम द्वारा 01 ट्रक अज्ञात चोर द्वारा नं0-UP-57-ET-6582 जो कि 14 चक्कों व चेचिस नं0 MAT541089J1E17886 व इंजन नं0= ISBE591804081E63699238 की चोरी कर लेकर भागना व ट्रक छोड़कर भाग जाना बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0- 119/2020 धारा 41/411 भादवि में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
*जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 26 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।*
*कार्यवाही एक नजर में =*
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान-320 ।
2.107/116 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-मु0-36, व्यक्ति-127
3. 34 पुलिस एक्ट में कार्यवाही –मु0-13
4. आबकारी अधि0 में की गयी कार्यवाही- मु0-10 अभि0-10, बरामदगी- 93 ली0 अवैध कच्ची शराब ।
5. आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-01, बरामदगी -01 अदद अवैध चाकू व एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

6. वांछित की गिरफ्तारी-07
7. जनपद में कुल गिरफ्तारी
–(कुल-41)।

*मीडिया सेल* *जनपद कुशीनगर*


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *